आबकारी विभाग की कार्यवाही, 10 लीटर हाथ भट्टी शराब और 350 किलो महुआ लहान नष्ट करवाया


12/05/2020
नीमच।अतुल मेहर।आज दिनांक 12/5/20 को जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान के निर्देशन में तहसील मनासा के ग्राम जूना मालाखेड़ा में वृत्त प्रभारी द्वारा मय बल दबिश  देकर आरोपी किशनलाल पिता गोरी लाल बंजारा से लगभग 10 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा  34 (क )का प्रकरण कायम किया एवं अन्य अज्ञात प्रकरण में लगभग 200 किलो महुआ लहान नष्ट किया गया साथ ही ग्राम जमुनिया रावजी में अज्ञात प्रकरण में लगभग 150 किलो महुआ लहान नष्ट किया गया।