एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी को निर्माण एवं संधारण कार्य की स्वीकृति


इंदौर 15 मई, इंदौर 15 मई , 2020
नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने की दृष्टि से वर्तमान में प्रचलित लॉकडाउन के दौरान शहर में कुछ पावर लाइनों में इक्विपमेंट इरेक्शन तथा स्ट्रक्चर इरेक्शन कार्य की अनुमति दी गई है।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार इंदौर एवं देपालपुर तहसील में 220 केवी उपकेंद्र सुपरकॉरिडोर इंदौर तथा 220 केवी सुपरकॉरिडोर इंदौर से पीथमपुर लाइन में इक्विपमेंट तथा स्ट्रक्चर इरेक्शन, काली बिल्लौद गांव मैं 50 एमवीए ट्रांसफॉर्मर की स्थापना, महालक्ष्मी नगर में 132 केवी इक्विपमेंट तथा स्ट्रक्चर इलेक्शन का कार्य तथा इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कारण मॉडिफिकेशन एवं शिफ्टिंग के सर्वे कार्य हेतु अनुमति दी गई है। यह अनुमति 15 मई से प्रभावी मानी जाएगी। इन समस्त कार्यों की जिम्मेदारी कार्यपालन अभियंता अति उच्च दाब निर्माण मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड की होगी।
उक्त सभी निर्माण कार्यों  के कार्य स्थल पर आवश्यक टेंपरेचर स्क्रीनिंग, सेनेटाइजर की व्यवस्था होना अनिवार्य होगा। हर एक शिफ्ट के बीच एक घंटे का अंतर हो, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। इसके अतिरिक्त आरोग्य सेतु एप का उपयोग करना, सभी संस्थाओं एवं कार्यस्थलों को सेनेटाईज करना तथा ऐसी बैठकों को प्रतिबंधित करना जिसमें अधिक संख्या में लोग शामिल हों।
इन समस्त व्यवस्थाओं का उत्तरदायित्व कार्यपालन अभियंता श्री आनंद राम कुशवाह का होगा। वे सुनिश्चित करेंगे कि, निर्माण कार्य हेतु जो श्रमिक आए हैं, वे कोविड- 19 के कंटेनमेंट एरिया से न आए हों तथा कोविड- 19 से संक्रमित न हो। शहर में निर्माण कार्य हेतु, निर्माण कार्य स्थल के समीप ही कैंप लगाकर मजदूरों को रखा जाएगा तथा बाहर से मजदूर आवागमन नहीं किया जाएगा।