16/05/2020
नीमच।जिले के जावद थाना क्षेत्र के सरवानिया महाराज चौकी क्षेत्र के ग्राम बराड़ा में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के गादोला रोड पर दिलीप पाटीदार के कुएं में एक युवक का शव पड़ा मिला।
इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो मौके पर उनकी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर सरवानिया महाराज पुलिस चौकी प्रभारी सउनि रामपाल सिंह राठौर सहित टीम मौके पर पहुंची और शव को कुएँ से निकालकर मामले को जांच में लिया।
पुलिस के अनुसार युवक की पहचान ग्राम बराड़ा के कन्हैयालाल पिता शंकरलाल धनगर (20) के रूप में हुई है। वह 14 मई की शाम को घर से कुएं पर जाने का कहकर निकला था, इसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाशने के बाद पुलिस चौकी पर कन्हैयालाल के गायब होने की सूचना भी दी थी लेकिन पुलिस व परिजन उसे तलाशते इसके पूर्व ही उसका शव कुएं में मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया। मौत के वास्तविक कारण पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेंगे।
घर से लापता युवक का शव मिला कुएं में