कोरोना से जंग का एक पहलू ये भी


तकनीकी कुशलता के सैनानी


इंदौर, 15 मई 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न स्तरों एवं मोर्चों पर कार्य किया जा रहा है। एक ओर जहां मेडिकल टीम, पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, मीडिया और समाज अपना दायित्व निभा रहे हैं, वही इन्हीं में से एक हिस्सा कोविड-19 के अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर रिपोर्टिंग का कार्य करने वालों का भी है। वर्तमान परिस्थितियों में आंकड़ों का संकलन, विशलेषण प्राथकिमता से किया जा रहा है।
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के डाटा एण्ट्री ऑपरेटर्स की टीम अत्यंत कुशलतापूर्वक इस कार्य को कर रही है। इस टीम के सदस्य हैं, सचिन वैद्य, अनिल सोलंकी, सूरज कश्यप, नीरज तिवारी, मनीष परमार, सुमन शर्मा, ज्योति मालवीय, मोनिका शर्मा और सरिता मौर्य। टीम के सदस्य विभिन्न स्तरों पर अलग- अलग कार्य का संपादन कर रहे हैं। 
 इन आंकड़ों में मुख्यतः कोविड-19 के पॉजिटिव, नेगेटिव, मृत्यु के आंकड़े, साथ ही साथ पॉजिटिव पेशेंट की कांटेक्ट ट्रेसिंग, ट्रेव्हल हिस्ट्री , होम क्वारेंटाईन, इन्सटीट्यूशनल क्वारेंटाईन से संबंधित  डाटा फीड करना है। इसके साथ कंटेनमेंट एरिया की जानकारी का संधारण भी इस टीम के द्वारा किया जा रहा है। कुशलता, तीव्रता, समयबद्धता इस टीम का विशेष गुण है। पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ व्यक्तिगत दुःखों को दूर रखते हुए लगातार यह टीम सूचनाओं का सटीक प्रसारण कर रही है।