प्रवासी श्रमिकों को दी गयी कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी


इंदौर 15 मई, 2020
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति खण्डपीठ इंदौर में वर्तमान महामारी कोरोना कोविड-19 के दौरान विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। प्रशासनिक न्यायाधिपति एवं को-चेयरमेन उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इंदौर श्री एस.सी.शर्मा के मार्गदर्शन में आज इंदौर में ए.बी.रोड पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। 
इस शिविर में प्रिंसिपल रजिस्ट्रार एवं सचिव श्री अनिल वर्मा द्वारा ए.बी.रोड इंदौर में प्रवासी गरीब मजदूरों को भोजन पेकैट एवं मास्क वितरित किये गये। उक्त प्रवासी मजदूरों को कोरोना महामारी से बचाव के नियमों की सामान्य जानकारी भी प्रदान की गयी। विधिक साक्षरता शिविर में रजिस्ट्रार श्री वी.बी.सिंह, ओ.एस.डी उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर श्री अनिल कुमार एवं उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर का स्टॉफ उपस्थित रहा।