साठ लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जप्त


16/05/2020
नीमच। दिनांक 15 मार्च 2020 को मनासा थाना पर आरोपी मानसिंह सीता रोटी लाल बंजारा उम्र 30 वर्ष निवासी छोटा कीर पुरीया थाना मनासा से मोटरसाइकिल प्लेटिना बिना नंबर की दो प्लास्टिक की केन लटका कर के शराब महुआ की कच्ची  कुल 60 लीटर लेकर दाय्मा खेड़ी पुलिया के पास बेचते हुए पकड़ा गया। जिस पर अपराध क्रमांक 172/20 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी को आज दिनांक 16/05/2020 को न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में सऊनि खन्डेलवाल, सैनिक घनश्याम की सराहनीय भूमिका रही।